उत्तर प्रदेश शिवसेना अलीगढ़ ने अपना स्थापना दिवस कैम्पर कार्यालय कालीदह रोड़ महेन्द्रू नगर पर राष्ट्रन रक्षा संकल्पन दिवस के रूप में मनाया । कार्यक्रम में शिवसेना प्रदेश सचिव व अलीगढ़ प्रभारी मांगेराम शर्मा थे । स्थापपना दिवस पर शिवसेना पदाधिकारियों ने श्रद्देय हिन्दु ह्रदय सम्राट के चित्र पर पुष्पर अर्पित किये व शहीद सैनिकों की आत्माशान्ति के लिये हवन किया । शिवसैनिकों को सम्बोढहित करते हुये प्रदेश सचिव मांगेराम शर्मा ने कहा कि सन् 1967 में वाला माधव ठाकरे साहव ने राष्ट्रठवाद व हिन्दुेत्वश की रक्षा के लिये शिवसेना की स्थािपना की पाकिस्ता न को ठाकरे सहाब फूटी आँख भी सुहाते नहीं थे । उन्होंसने पाकिस्ताषन के साथ भारत मैच पर महाराष्ट्र बन्द करवाया बाबरी ढाँचा डहाने की जिम्मेीदारी ली । उन्हीं के आदर्शों पर चलकर शिवसैनिक हिन्दुात्वस व राष्ट्रबवाद के लिये हमेशा अपना बलिदान देने को तैयार रहते हैं । जिला प्रमुख विनोद ठाकुर ने कहा कि शिवसैनिकों के रूप में वाला साहव ने वह शेर पैदा किये हैं जो राष्ट्र व हिन्दुहत्वक पर अपनी जान की बाजी भी लगा सकते हैं । अगर हमारे नेता माननीय उद्धव ठाकरे साहव का आदेश मिल जाये तो हर शिवसैनिक चीन व पाकिस्तानन के सामने हथियार लेकर खड़ा हो जायेगा हर शिवसैनिक सैना के वीर जवानों के साथ खड़ा है । कार्यक्रम में मांगेराम शर्मा ( प्रदेश सचिव ) विनोद ठाकुर, सुनीता शर्मा, विनोद वशिष्ठम, लकी सूर्यवंशी, अभिनाश कश्यवप, अशोक कुमार शर्मा, डा0 अमित चौहान, ठा0 नरेन्द्र सिंह एडवोकेट ( मीडिया से जिला प्रभारी ) ,विनीत भारद्वाज, राकेश कुमार विष्णु जिला मीडिया प्रभारी गुलशन दिवाकर राकेश आजाद मौजूद रहे ।