Homeराज्यअलीगढकोरोना जांच रिपोर्ट,आज 3 केस निकले पॉजिटिव 1 लडके की ईलाज के दोरान मृत्यु हो गई अब मरने वाले की संख्या 21 हुई और संक्रमित मरीजों की संख्या 272 पर पहुंची
कोरोना जांच रिपोर्ट,आज 3 केस निकले पॉजिटिव 1 लडके की ईलाज के दोरान मृत्यु हो गई अब मरने वाले की संख्या 21 हुई और संक्रमित मरीजों की संख्या 272 पर पहुंची
अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि आज जेएन मेडीकल कॉलेज से 3 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह हैं:-
1- 22 वर्षीय युवक आवास विकास कॉलोनी सासनीगेट।
2- 52 वर्षीय व्यक्ति सासनीगेट (बृन्दावन)।
3- 55 वर्षीय व्यक्ति एटा चुंगी चौराहा जीटी रोड।
डीएम चन्द्र भूषण ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें।