उत्तर प्रदेश में पड़ोसी से परेशान मुस्लिम युवक ने खेत में ही शुरू की योगी आदित्यनाथ की पूजा, खेत की ओर जाने वाला रास्ता बंद करने का आरोप उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में न्याय न मिलने से परेशान एक मुस्लिम युवक ने योगी आदित्यनाथ की पूजा करना शुरू कर दी है। युवक अपने खेत में बैठकर सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर उनकी पूजा कर रहा है। युवक के खेत की ओर जाने वाले रास्ते पर एक फैक्ट्री मालिक ने दीवार खड़ी कर दी है। पुलिस प्रशासन से मदद ना मिलने से परेशान युवक अब सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहा है। युवक का कहना है कि अगली बार वह सीएम आवास के सामने बैठकर योगी की पूजा करेगा। थाना रोजा क्षेत्र के हथोड़ा गांव का रहने वाले वसीम अंसारी सहित लगभग एक दर्जन किसानों के खेत को जाने वाले रास्ते को जी सर्जिबियर फैक्ट्री मालिक ने दीवार उठाकर बंद कर दिया था। विरोध करने पर फैक्ट्री मालिक और उसके बेटों ने हथियार भी लहराए थे और किसानों से मारपीट की थी। जिस पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था पुलिस प्रशासन से कई दिनों से लगा रहा गुहार वसीम अंसारी पिछले कई दिनों से पुलिस और प्रशासन से दीवार हटाने को लेकर मदद की गुहार लगा रहा था। लेकिन ऊंचे रसूख वाले फैक्ट्री मालिक के सामने पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से बच रहा है। क्योंकि महामारी का दौर चल रहा है जिसके चलते वसीम अंसारी और दूसरे किसान धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते। इसी के चलते वसीम अंसारी ने अपने खेत में योगी आदित्यनाथ की तस्वीर रखकर उनकी पूजा करना शुरू कर दिया है।