उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महानगर अध्यक्ष पं राहुल शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी पर सफाईकर्मियों का योगदान अतुलनीय है। प्रदेश कोषाध्यक्ष पं मोहित नगाइच जी ने कहा कि इस महामारी में सफाईकर्मियों योद्धाओं द्वारा निस्वार्थ भाव से सभी अपनी सेवा दे रहे है हम सभी को इन योद्धाओं पर गर्व है। किया जा रहा कार्य सभी पदाधिकारियों ने वार्ड नं 12 छावनी पार्षद आवास पर
माला एवं गमछा पहना कर सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष पं मोहित नगाइच, जिला सह प्रभारी अश्वनी पंडित, जिला संगठन मंत्री मीनेष भारद्वाज, महानगर सचिव सुमित शर्मा, महानगर कार्यालय प्रमुख शेखर पंडित, रोहित शर्मा एवं होमेश शर्मा, सूरज वर्मा, धीरज राजौरिया, मयंक कुमार तथा अमित मौजूद रहे।