उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में माँ सेवा समिति के तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प के सदस्यों व कार्यकर्ताओं का जिन्होंने कोरोना त्रासदी काल में लगातार 4 लॉकडाउन की अवधि तक लोगों के घरोँ तक जनता रसोई के माध्यम से दो वक्त का खाना, दवाएं व अन्य जरूरी सामान पहुंचाया, उनको कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान कर उन्हें प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर माँ सेवा समिति की ओर से श्री नरेन्द्र व्यास, इन्द्रमोहन शर्मा, सुधीर पांडेय, योगेश सिंघल, अरविंद सर्राफ, अनिल अग्रवाल, ललित वार्ष्णेय, वीरेंद्र सारस्वत,प्रदीपअरोरा, गिरीशचंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, देवेश TD आदि मौजूद रहे। इधर कोरोना योद्धा सम्मान पाने वालों में मुख्यतः हैंड्स फ़ॉर हैल्प के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार, राहुल शर्मा, विशाल भारती, विशाल वार्ष्णेय, मिंकू गर्ग, रामू भाई, भुवनेश शर्मा, अरुण शर्मा, चिराग, जॉली मामा, शिवम माहेश्वरी, दीपक, प्रदीप, कपिल, सुमन, पीयूष, मोहित, पवन व समस्त हैंड्स फ़ॉर हैल्प की टीम मौजूद रही।