उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर महानगर के क्वार्सी चौराहे पर “रामबाग कोरोना आपदा राहत कमेटी” के तत्वावधान मास्क वितरण किए गए। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए अजीत चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर कोरोना आपदा राहत कमेटी की ओर से 200 मास्कों का वितरण किया गया है। यह कार्यक्रम कमेटी के शिवनारायण शर्मा (जिला महामंत्री), अजीत सिंह (कोषाध्यक्ष), मन्धीर शर्मा, एड० झागेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया। मास्कों का वितरण सभी राहगीरों को किया गया। इस अवसर पर अजीत चौधरी, सतेंद्र चौधरी, संदीप गौड़, पवन चौधरी, कुशल चौधरी, देवेन्द्री चौधरी, आज्ञावती, सर्वेश देवी, गुंजन चौधरी, कंचन चौधरी आदि मौजूद रहे।