उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में ज्ञानधाराक्लब की मासिक गोष्ठी ऑनलाइन आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष राजीव कुमार सीए ने भगवान कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । ज्ञानधारा क्लब महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ श्रीमती दिव्या लहरी सभी सदस्यों का स्वागत किया। बेबी प्रसिद्धि गुप्ता द्वारा मंगल दाता बुद्धि विधाता सुखदायक श्री गणेश भजन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती बबीता अग्रवाल ने गीता ज्ञान सागर की आठवें अध्याय का मधुर पाठ किया। श्रीमती पूनम गुप्ता ने “मेरे बांके बिहारी पिया ,चुरा दिल मेरा लिया “एवं श्रीमती रोली अग्रवाल ने जय हो जय हो तुम्हारी बजरंगबली लेके शिव रूप आना गजब हो गया मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। अधिवक्ता सौरभ अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे उन्होंने गीता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गीता को समझने के लिए कर्तव्य पालन को समझना जरूरी है, उन्होंने बतलाया कि कर्तव्य पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग स्थिति में अलग-अलग हो सकता है ,जैसे बेटे का अपनी मां के प्रति कर्तव्य अलग होता है और उसी बेटे का अपनी पत्नी के प्रति कर्तव्य अलग होता है,और दोनों को ही परिस्थिति को समझना होगा तभी जीवन संभव है । सीए संजय गोयल ने आज कल विश्व में फैल रहे वायरस पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें हर परिस्थिति में पॉजिटिव होना पड़ेगा, बगैर भयभीत हुए हमें ईश्वर पर विश्वास रखते हुए नियमों का पालन करना पड़ेगा अन्यथा एक दिन वारस तो समाप्त हो जाएगा लेकिन हमारे अंदर मधुमेह , अवशाद आदि बीमारियां एक दिन घर कर जाएगी इससे बचना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अनुलोम विलोम कपाल भारती व भ्रमरी प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने को कहा तथा अपनी सोच को पॉजिटिव रखने को कहा संस्था के संरक्षक सुनील कुमार वाजपेयी ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिससे हमें अपना जीवन जीने की कला मिलती है अध्यक्ष राजीव कुमार ने सभी सदस्यों का कार्यक्रम में सूचित रहने के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन श्री अतुल कुमार ने किया विकास मोहन द्वारा शंखनाद की महिमा बतलाई और कहा कि शंखनाद से शरीर में सारी ग्रंथियां कार्यशैली होती है , हम सभी को प्रतिदिन शंखनाद करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन अतुल गुप्ता ने किया राष्ट्रगान की बात कार्यक्रम समाप्त हुआ कार्यक्रम के प्रमुख रूप से डॉ मनीषा गुप्ता, सीए प्रवीण कुमार गुप्ता ,अतुल गुप्ता मधु लहरी ,संजय गोयल अशोक त्रिपाठी, राम बंसल ,अतुल प्रकाश सक्सेना, विकास मोहन भगत जी ,विजय कुमार राजाराम मित्र ,अर्चना वी राजन ,अतुल अग्रवाल विवेक अग्रवाल, ए के त्रिपाठी ,पूनम गुप्ता सुनीता अग्रवाल, अवन कुमार सिंह, दिनेश मित्तल, लकी गुप्ता ,नीता वार्ष्णेय आदि प्रमुख उपस्थित रहे !