टैक्सी-ऑटो बालों को लोन देने के लिए शुरू हुई थी 1939 में ये बैंक
अलीगढ़ बॉम्बे मर्केंटाइल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का 82 वां स्थापना दिवस यहां दोदपुर स्थित शाखा में वाइस चेयरमैन सीए अवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान उपस्थित अथितियों,खाता धारकों व शेयर होल्डर्स के बीच केक भी काटी गई। वाइस चेयरमैन सीए अवन कुमार सिंह ने बताया कि इस बैंक की स्थापना 02 जून 1939 में स्व.पद्मश्री जैन जी रंगून बाला और स्व. शेख मोहम्मद अल्लाह बख्श ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों विशेषकर मुम्बई के ऑटो व टैक्सी बालों की मदद करने के लिए की थी।जो आज पूरे देश भर विभिन्न स्थानों में संचालित है। क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक ने बताया कि ये बैंक वर्तमान के चेयरमैन जीशान मेहंदी,वाइस चेयरमैन अवन कुमार सिंह और एमडी डॉ शाह आलम खा के नेतृत्व में नई बुलंदी हांसिल कर रहा है। सांकेतिक रूप से आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज,दिवाकर अग्रवाल’एड.’, समाजसेवी नदीम अहमद आदि के अलावा बैंक का स्टाफ उपस्थित रहा।