उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं थाना सिविल लाईन क्षेत्र के समद रोड पर एलआईसी के कैश वैन से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर 22 लाख रुपए की लूट की बताया जाता है कि एलआईसी का कैश मैन रजत शर्मा रोज की तरह एलआईसी का कैश एलआईसी से लेकर आया था तभी स्प्लेंडर पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने केश मैन रजत शर्मा के सिर पर तमंचे से बट मारकर हाथ में लगे 22 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए साथ ही फायरिंग में सड़क पर खड़े 4 लोग गोली लग जाने से घायल हुए हैं मौके पर एसएसपी सहित तीन थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है । एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर क्राइम ब्रांच सीओ तृतीय के साथ-साथ एसएचओ थाना सिविल लाइन, एसएचओ थाना क्वारसी, एसएचओ थाना जमा, तीनों को जांच में लगा दिया है और साथ ही बदमाशों की तलाश कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।