अलीगढ़ अतरौली प्रदेश अध्यक्ष कुंवर जोगिंदर सिंह चौहान के निर्देश पर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष योगी ठाकुर जी जिला प्रभारी अलीगढ़ के आग्रह पर करणी सेना चली गांव की ओर विस्तार कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला अध्यक्ष सुशील सिंह राणा के नेतृत्व में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर मनोज चौहान की अध्यक्षता में संगठन को मजबूत करने के लिए करणी सेना चली गांव की ओर कार्यक्रम चल रहा है करणी सेना के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर मनोज चौहान ने बताया कि गांव ककैथल में तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर रंजीत सिंह के आवास पर गांव एक बैठक का आयोजन लॉक डाउन का पालन करते हुए विधानसभा अतरौली क्षेत्र के गांव देहात में
गांव 1 रायपुर
2 लोहगढ़
3 सलारपुर
4 खेड़िया
5 क़ कैथल
आदि गांव में करणी सेना संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों प्रमुख करणी सैनिकों के साथ बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए गांव खेड़िया में जिला संयुक्त मंत्री देवेश राघव के आवास पर गांव सलारपुर में ठाकुर वीरेश राघव के आवास पर अपने विचार रखते हुए कहा संगठन में अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राओं युवाओं माता बहनों को संगठन में अधिक से अधिक जोड़ने पर बल दिया और कहा कि अपने अपने मोबाइलों से चीन के सारे ऐप डिलीट कर एवं सभी चीनी सामानों का बहिष्कार करते हुए चीन की आर्थिक कमर तोड़ने का कार्य करने का उचित समय आ गया है अंग्रेज देश में व्यापार करने के लिए ही ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ आए थे हिंदुस्तान को गुलाम बना लिया वैसी स्थिति ना आ पाए इसके लिए सभी हिंदुस्तानियों को चीन का सामान तत्काल बहिष्कार करना चाहिए अपने विचारों से अवगत कराया गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री अलीगढ़ सनोज चौधरी चौधरी जी जिला मंत्री विश्व प्रताप चौहान जी जिला संयुक्त मंत्री देवेश राघव जी जिला मीडिया प्रभारी अजीत शर्मा जी आदि अपने विचार रखें इस अवसर पर वीरेश राघव विष्णु राघव सुमित चौहान राहुल राघव बृजेश राघव प्रमोद राघव आवेश राघव कुलदीप सिंह शिवम राघव अंशुल राघव हरि ओम शर्मा हिमालय ठाकुर अभिषेक सिंह राहुल ठाकुर आदि प्रिय करणी सैनिक मौजूद रहे।