क्षेत्र में पानी की सप्लाई न आने पर हर्षद हिंदू ने की शिकायत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में थानाबन्ना देवी के पीछे प्रतिभा कॉलोनी मोहल्ले में रामबाग कॉलोनी एवं मोहन नगर, कपिल विहार, में पानी की सप्लाई ना आने की वजह से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। थाना बन्नादेवी के पीछे प्रतिभा कॉलोनी में मोहन नगर ,रामनगर ,कपिल विहार ,कांति बिहार फेस 2, प्रतिभा कॉलोनी में पानी की सप्लाई ना होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर में आज सुबह से पानी की बिल्कुल भी सप्लाई नहीं है रामनगर और प्रतिभा कॉलोनी में पानी के दो टूबल हैं जो कि दोनों ही बंद पड़े हैं जिसके कारण मुहल्ले के हैंडपम्प पर भीड़ लग गयी हालांकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पानी भर रहे थे।स्थानीय निवासियों ने सूचना हर्षद हिन्दू को दी और बताया कि वार्ड 49 के कुछ क्षेत्र और प्रतिभा कॉलोनी में पानी नही आ रहा। हर्षद हिंदू ने जेई को फोन कर पानी की सप्लाई ना आने की शिकायत की और कहा कि ये समस्या आये दिन पैदा क्यों होती है ऐसे में इन मोहल्लों के लोगों को पेयजल किल्लत से परेशान होना पड़ रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से लोग भटकने को मजबूर हैं। लेकिन पालिका प्रशासन लोगों की समस्या को सुलझाने को लेकर गंभीर नही है। ऐसी भीषड गर्मी में विभाग पानी की सप्लाई बंद क्यों कर देता है। जेई हरेंद्र गौतम का कहना है कि कुछ टूबल मशीनों में कमी आ गई है जिसको जल्दी ठीक किया जाएगा और पानी को पुनः सुचारु रुप से चालू कर दिया जाएगा। लेकिन पानी की सप्लाई दोपहर तक चालू नहीं हुई है। सुबह-सुबह के लोगों के जरूरी काम भी रुके हुए हैं बिन पानी के सब सून है।