उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर लगातार बड रही हैं संख्या पॉजिटिव मरीजों की आज फिर से महानगर के देहली गेट महावीरगंज का ब्रिटेनिया डिस्ट्रीब्यूटर,गूलर रोड तार कारोबारी का बड़ा बेटा और जवां कस्थली का बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिला,जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 137,संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 15 पहुंचा।