उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने अपने नौरंगाबाद स्थित आवास पर वट अमावस्या के अवसर पर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की । उन्होंने बताया कि नारी को कभी स्वयं को कमजोर नहीं समझना चाहिए क्योंकि जो सावित्री अपने पति के प्राणों की रक्षा यमराज से वर मांग कर कर सकती है । जीवन में कोई भी पूजा या कोई भी कार्य सच्ची भावना और श्रद्धा से किया गया बेकार नहीं जाता है । इसलिए हमें हर संकट की घड़ी में ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए और अपने उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने का प्रयास करते रहना चाहिए ।