देश में कोरोना वायरस के चलते जब से लॉकडाउन हुआ है तब से लगातार देश के कोरोना वॉरियर्स के रूप में हमारे देश के डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मी या सफाई कर्मचारी सभी लोग इस वैश्विक महामारी में अपना बहुमूल्य योगदान देने का कार्य कर रहे हैं । जिसके चलते पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट की विशेष टीम भी लॉकडाउन के पहले दिन से लगातार अपना मुख्य योगदान दे रहे हैं । जी हां हम आप को बता दे कि पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट विगत कई वर्षों से प्रतिदिन निरंतर शासन प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर लॉएंड ऑर्डर को फॉलो करते हुए नुमाईश मेले ,धार्मिक जुलूसों ,अतिक्रमण हटाने,चुनाव,परीक्षा,दुर्घटना,जाम,साम्प्रदायिक सौहार्द आदि । कार्य में दिन हो या रात बिना किसी मानदेय के पूरी मेहनत व ईमानदारी से लगातार अपनी ड्यूटी करते आ हैं । जिसके समय समय पर प्रशासनिक अधिकारियों (थाना स्तर से) प्रभारी अधिकारी एस• पी• सिटी व एडीएम सिटी जी के द्वारा हस्ताक्षर किए कार्ड व प्रशस्ति पत्र व ड्यूटी चार्ट पर मोहर लगाकर हस्ताक्षर कर दिए जाते हैं । जिसके आधार पर पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट कार्य करती है । इस समय देश में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच अपना कार्य बड़ी ईमानदारी से कर रहे हैं जिसके चलते आज जिलाधिकारी के नाम थाना बन्ना देवी क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी द्वितीय पंकज श्रीवास्तव जी कार्यालय पर जाकर एक सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । जिसमें जिलाधिकारी जी से मांग की गई कि इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी पूरे विश्व के साथ हमारे देश व उत्तर प्रदेश व अलीगढ़ शहर में भी पांव पसार चुकी है,जिसके कारण हमारा अलीगढ़ शहर लॉकडाउन में होने के बाबजूद रेड जोन में आ गया है । ऐसी विषम परिस्थितियों में भी आपकी अपने शहर की पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट की पूरी टीम फ्रंटलाइन योद्धा वर्कर के रूप में अपनी जान को जोखिम में डालकर हर क्षेत्र थाना हर गली मोहल्ले हर रोड हर चौराहे और अपनी गाड़ियों से दिन-रात घूमते नजर आते हैं और साथ ही नाटक मंचन के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के घातक प्रणाम उनसे बचने के उपाय और सोशल डिस्टेंसइन के बारे में जानकारी लगातार देते नजर आते हैं । जिसके चलते कोरोना वायरस का खतरा पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट पर बढने का खतरा नजर आ रहा है जिसके चलते पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट और उनके परिवार के लिए कोविड 19 रिस्क कवर बीमा का लाभ पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट और उसके परिवार को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के नाम क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालो में आपदा प्रबंधन यूनिट से नरेंद्र व्यास ,नोडल ऑफिसर गिरीश चंद्र गुप्ता ,दीपक शर्मा, विपिन। जितेंद्र शर्मा, मनोज राजपूत, देवेश टीडी आदि लोग मौजूद रहे ।