उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अन्य राज्यों से आये प्रवासी मजदूर की जांच की गई तो उनमें से 7 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं जिसमें एक युवती समेत सात (क्रमशः19 वर्षीय युवती,36 वर्षीय,25 वर्षीय,21 वर्षीय,23 वर्षीय, 54 वर्षीय व 27 वर्षीय)और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी पुष्टि केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 827 सैंपल की जांच में की गई हैं।जिसमे अलीगढ़ से 300 नमूने जांच के लिये गये थे। उनमें से अलीगढ़ के 07,कोरोना पॉजिटिव निकले है। अब अलीगढ़ में बढ़ती मरीजों की संख्या की वजह से तीन सौ नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। अब तक मिले इन कोविड मरीजों को मिलाकर कोरोना के कुल 48 एक्टिव केस हो गए हैं तथा अब तक अलीगढ़ में कोविड मरीजों का आंकड़ा कुल 114 हो चूका है। और नौ संक्रमितों की मौत हो गयी है। संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। वही जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम द्वारा सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।