उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के गांधी नगर में बिना लाइसेंस के लाखों रुपए का गुटखा और पान मसाला स्टॉक कर ब्लैक में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद इलाका पुलिस समेत आलाधिकारियों और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए का माल जप्त किया है मौके से 3 युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के गांधीनगर निवासी मनमोहन गुप्ता पिछले काफी अर्से से बिना लाइसेंस प्राप्त किए गुटखा पान मसाला का स्टॉक कर बेचते आ रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान गुटखा पान मसाला ब्लैक में बेचने की भी शिकायत प्राप्त हुई। मुखबिर खास की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई तो मौके से भारी मात्रा में गुटखा और पान मसाला बरामद हुआ है। पिछले डाक्यूमेंट्स के अनुसार माल की कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई गई है। अभी और माल का आंकलन लगाया जा रहा है। आगे बताया कि पकड़े गए माल का कोई भी ब्यौरा या कागजात नहीं दिखाने और बेचने का कोई लाइसेंस ना दिखाने के चलते पूरा माल सील किया जा रहा है। वहीं माल की सैंपलिंग भी की गई है। क्योंकि नकली पान मसाला या गुटखा बनाए जाने का भी अंदेशा जताया गया है। मौके से तीन युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।