उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक के स्क्रैप कारोबारी की कोरोना संक्रमण से मौत,अब संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 86,इसमें से 9 लोगों की मौत हो गई है अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक निवासी 55 वर्षीय स्क्रैप कारोबारी की आज कोरोना संक्रमण से मेडिकल में मौत हो गयी है। लोहा कारोबारी के बेटे ने चिकित्सक और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अभी मिले इन कोविड मरीजों को मिलाकर कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9 हों गया है व कुल 39 एक्टिव केस हो गए हैं तथा अब तक अलीगढ़ में कोविड मरीजों का आंकड़ा कुल 86 हो गया है।संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। वही जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक में सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। अब तक जनपद में 86 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें से 9 मरीज की मृत्यु हो गई है ।