अलीगढ़ समाजसेवी नीरज गोस्वामी ने कहा है कि हम जल्द ही लाउडस्पीकर पर अजान बंद कराने को लेकर पीआईएल दाखिल करेंगे। नीरज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संविधान मे अनुच्छेद 25 के अनुसार सभी भारतवासियों को धार्मिक आजादी दी गई है । यह हर भारतीय का अधिकार है कि हम क्या सुनना चाहते है क्या पढना चाहते है यह सब हम पर कोई जबरदस्ती थोप नही सकता लेकिन ना चाहते हुऐ भी करोडों हिन्दू धर्म के लोगों को दिन में 5 बार लाउडस्पीकर सुनना पडता है जिससे एक अलग से तनाव मे रहते है। नीरज गोस्वामी ने आगे बात करते हुऐ बताया कि इससे नजदीकी स्कूल कॉलिज और घर पर पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई भी बहुत हद तक प्रभावित होती है और मंदिरों मे पूजा करते समय एकांत भंग होता है। हम अपने घरों मे हवन आदि कर रहे होते है तो भी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि हमें किसी धर्म या धर्म के लोगों से द्वेष भावना नहीं है इसलिए इस बात को मुस्लिमो से नफरत जोड़कर न देखा जाये हमें परेशानी मुस्लिमो से नहीं केवल लाउडस्पीकर से है। देश के सभी 135 करोड भारतीय एक परिवार है ओर मिलकर रहना है हमारा मकसद किसी की भावना को ठेस पंहुचाना कतई नही है बल्कि हम सभी धर्मो का सम्मान करते है।