अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र अंसाब आमिर ने सोशल मीडिया पर देश के प्रधानसेवक माननीय नरेंद्र मोदी जी पर अभद्र टिप्पणी की है अनसाब आमिर ने अपनी फेसबुक वाल से 6 मार्च 2020 को एक पोस्ट की थी जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोरोना हो जाने की बात कही है यह पोस्ट दिनांक 7/05/2020 की रात्रि तक उसकी फेसबुक वॉल पर थी पोस्ट को देखकर छात्रनेता हर्षद हिन्दू ने थाना देहलीगेट में तहरीर दी है और कहा है कि हर बार की तरह इस बार भी अमुवि के छात्र अपनी बेहूदी हरकत से बाज नही आते, कभी जिन्ना की तस्वीर पर बवाल करते है तो कभी हिंदुत्व की कब्र खोदने की बात करते हैं जहां पूरे विश्व मे भारत का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं देश को बचाने की पूरी ताकत झोंके हुए हैं वही अंसाब आमिर जो कि अमुवि से बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है उसने अपनी फेसबुक वॉल से देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी को कोरोना जैसी भयानक बीमारी हो जाने की बात कही है “सुनो न सुनो न,कोरोना. हमसफ़र मोदी को, चुनलो न”जैसे शब्द प्रयोग करे है जिससे मुझे और राष्ट्रवादी लोगों को मानसिक क्षति पहुंची है।