अलीगढ़ के बरगद हाउस निवासी समाज सेवा खालिद खान पप्पू कोरोनावायरस को हराने के लिए लगातार समाज सेवा कर रहे हैं और आज जीवनगढ़ के अब्बास नगर में पार्षद मोहम्मद शाहिद के साथ खाद्य सामग्री गरीबों में वितरण की और सैनिटाइजर मशीन से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया।
अब्बास नगर के बाद खालिद खान पप्पू पहुंचे जीवनगढ के रजा नगर जहां पर उन्होंने रजा नगर के क्षेत्रों की गलियों को एवं खाली पड़े प्लॉट में कूड़े गंदगी आदि पर और लोगों के दरवाजों पर सैनिटाइजर कराया और और वहां गरीबों और जरूरतमंदों में राशन वितरण किया, और जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क वितरण किए और लोगों को मास्क पहनाए।
4 दिन पूर्व रियाज कॉलोनी निवासी कल्लू के बेटे मोहम्मद राशिद के देहांत की खबर सुनते ही खालिद खान पप्पू रजा नगर से सीधे रियाज कॉलोनी पहुंचे और पूरे घटना को जाना और पिता को पूरा आश्वासन दिया और साथ ही यह कहा कि उक्त घटना के बारे में पहले ही बता देते तो शव को इतना समय नहीं लगता मोर्चरी से निकालने में पिता ने इलाकाई पुलिस द्वारा इधर-उधर भेजने की बातें कहने की कहां उसके बाद खालिद खान और पप्पू ने राशिद के पिता कल्लू को राशन दिया और उनके घर के आसपास सभी इलाके को सैनिटाइजर भी कराया।