अलीगढ़ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरतमंदों को मास्क पहुंचाने के लिये बुधवार को महिलाओं की प्रमुख सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मयूरी शाखा के द्वारा 2500 हैंड मेड मास्क प्रशासन को भेंट किये गए । कलेक्ट्रेट कार्यालय में एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपानी को शाखा संयोजक लता गुप्ता,अध्यक्ष मीना मिश्रा, सचिव काजल धीरज, पूर्व अध्यक्ष रश्मि सुह्रद ने 2500 मास्क दिए। इस दौरान सचिव काजल धीरज ने बताया कि मास्क महिलाओं द्वारा घरों पर ही बनाये गए हैं,जो ज्यादा ड्यूरेबल हैं। मास्क बनाने बाली महिला सदस्यों में कल्पलता चन्दहास , रेखा गुप्ता,पूर्णिमा गुप्ता,राधा गुप्ता ,गीता गुप्ता ,श्रुति गुप्ता ,नीलम अवस्थी,प्रेरणा तोमर ,एकता सोनी आदि का सहयोग रहा।