चाइल्ड लाइन व् दादों पुलिस ने मिलकर रुकवाया बाल विवाह
अलीगढ़ उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की टीम ने थाना दादों अंतर्गत ग्राम नगला खंजी, थाना दादों, तहसील अतरौली, अलीगढ़, में पांच मई को होने जा रहे बाल विवाह गाँव में जाकर रुकवाया । चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि चाइल्ड लाइन को एक कॉलर के माध्यम से प्रातकाल में बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई। कॉलर ने बताया कि आज ही बालिका का विवाह होना है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समन्वयक शिरीन राजेंद्र ने जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीरा वार्ष्णेय को इसकी सूचना दी । साथ ही चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य श्रीमती देवी, रेयान अहमद व् स्वयंसेवक राजू धीमान को भेजकर विवाह की सूचना सहित एक पत्र थानाध्यक्ष दादों धर्मेन्द्र सिंह को सौंपा । थानाध्यक्ष दादों मय फ़ोर्स के घटनास्थल पर चाइल्ड लाइन की टीम के साथ पहुँचे । जहाँ पुलिस ने नाबालिक बालिका के माता पिता को समझाया । बालिका के पिता ने बताया कि बालिका की उम्र आधार कार्ड के अनुसार कम है उनके पास बालिका की उम्र का अन्य कोई दस्तावेज नहीं था। पिता के अनुसार बालिका का विवाह निकटवर्ती गाँव आलमपुर के निकट मुंडा नगला से कर रहे थे । बालिका के परिवारीजनों के साथ ग्राम प्रधान पति कल्लू खान को थाने बुलवाया । जिसके उपरांत परिवारीजनों व् ग्राम प्रधान ने थाने में ही लैटर पैड पर लिखित में बालिका के बालिग हो जाने तक विवाह न करने का भरोसा दिया । चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि गत बारह दिनों में चाइल्ड लाइन ने चौथा बाल विवाह रुकवाया है।