( कोरोनावायरस महामारी में कोई ना सोए गरीब भूखा – अन्नू बीडी )
अलीगढ़ आज अन्नू बीडी, वीरेंद्र कुमार डिब्बा, प्रभात रजनीश, सुमित विधार्थी, अशोक पीतल, डाक्टर चन्द्रशेखर ऋषि, द्वारा देश में कोविड-19 के तहत चल रहे लॉक डाउन में सेवा बस्ती में रहने वाले ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे परिवारों को आज पैकेट खाद्यान्न सामग्री बांटी गई। खाद्य सामग्री में घी तेल नमक हल्दी मिर्च धनिया कुछ सब्जियां एवं चीनी आटा और मसाले दिए गए। राहत सामग्री बांटने के दौरान अनुज वार्ष्णेय अन्नू बीडी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कोविड-19 के अंतर्गत अलीगढ़ महानगर में कोई भी भूखा ना सोए इसको देखते हुए प्रमुख रूप से सेवा बस्ती में खाद्य सामग्री वितरण पिछले कई दिनों से कार्य चल रहा है। साथ ही नर सेवा नारायण सेवा ऐसे संकल्प को लेकर लगातार जरूरतमंद परिवारों की जो संभव मदद हो सकती है की जा रही है। खासकर ऐसे परिवारों को वरीयता प्रदान की जा रही है जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है या जिनको प्रशासन द्वारा संभव मदद नहीं मिल पा रही। इस कार्य को वार्ष्णेय संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा बस्तियों में रहने वाले लोगों और परिवारों की सूची बनाकर किया जा रहा है। जिस्से वितरण में वरीयता केवल उन्हीं परिवारों को मिले जिनके पास खाने को बिल्कुल भी राशन नहीं हैं । वहीं प्रभाकर वार्ष्णेय रंजीश ने कहा समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी मेरा व्यक्तिगत आग्रह है कि अपने द्वारा समाज में रह रहे ऐसे व्यक्तियों का सहयोग अवश्य करें जिनके पास खाने को कुछ भी नहीं। कोरोना वायरस जैसी महामारी से हम सभी को मिलकर लड़ना है सभी एक दूसरे का जो संभव सहयोग हो सकता है वह समय-समय पर करते रहना चाहिए। खाद्य सामग्री वितरण के समय मुख्य रूप से मौजूद प्रभात वार्ष्णेय रंजीश, डॉक्टर चंद्रशेखर ऋषि, अनुज वार्ष्णेय अन्नू बीडी, वीरेंद्र कुमार डिब्बा वाले, सुमित विद्यार्थी अशोक पीतल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता