उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में जब से कोरोनॉ वायरस से लॉकडाउन हुआ है तब से परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोऐब अहमद व रिश्तों का मरकज़ के मालिक हाफ़िज़ मोहम्मद तय्यब खान के पुत्र मोहम्मद असलम खान हर ज़रूरतमंद के घर घर जा कर राशन वितरण कर रहे हैं।ऐसे ही आज बरौली जफराबाद में ज़रूरतमंदों को राशन वितरण किया व लोगो को साफ सफाई रखने की भी अपील की।
आज के इस कार्य को सफल बनाने में रिश्तों का मरकज़ की टीम और परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोऐब अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन, मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम खान, मार्शल, सलमान खान,ज़ाकिर खान व अन्य मौजूद रहे।