उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज कोरोना वायरस से पूरे विश्व को संकट में डाल रखा है देश की हर व्यवस्था चरमरा गई है चारों ओर परेशानी ही परेशानी है । हमारे यहां 3 वर्ग के लोग हैं उच्च वर्ग मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग । इस संकट की घड़ी में उच्च वर्ग की सहायता उनका पैसा कर रहा है और निम्न वर्ग की सहायता सरकार कर रही है । परेशानी सिर्फ मध्यमवर्ग को हो रही है ।अगर सरकार बिजली बिल, मोबाईल बिल और केबल (डिश) बिल जैसी कुछ सेवाओं में कुछ रियायत कर दे तो मध्यमवर्ग को कुछ मदद मिल सकती है क्योंकि घर खर्च के लिए भी पैसे नहीं है तो इन बिलों को जमा करने के लिए पैसे कहां से लाएंगे और तो और इस संकट की घड़ी में कोई उधार देने के लिए भी तैयार नहीं है । मेरा सभी देशवासियों को सुझाव है कि अगर कोरोना को जल्दी भगाना है तो शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित हैं और स्वस्थ रहें ।