अलीगढ़ महानगर के महावीरगंज स्थित छपैटी में अपने घर पर समाजसेवी इति वार्ष्णेय ने अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी बीमारी को लेकर अक्षय तृतीया पर्व पर विशेष पूजा वंदना कर अयोध्या में हो रहे मंत्र जाप हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे मंत्र की 16 मालाएं संपूर्ण विधिवत करके एक नव निर्माण कार्य में योगदान दिया। तथा भगवान से प्रार्थना की है। कि हे प्रभु मेरे परिवार एवं संसार के प्रत्येक प्राणी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखना। (सीता राम राधे श्याम की अनन्य भक्त इति वार्ष्णेय)।