यूपी अलीगढ़ के फिरोज हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को भर्ती करने से किया इनकार और आई एम ए का हवाला देते हुए मरीज को नहीं किया भर्ती मरीज ने जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह से मांगी मदद और कहा कि उसे किसी भी तरह भर्ती करवाएं, श्री सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत फिरोज हॉस्पिटल जांच के लिए भेजा और फिरोज हॉस्पिटल के मालिक ने
गर्भवती महिला को ना भर्ती करने के लिए जांच अधिकारियों को आईएमए का हवाला दिया, जबकि वह खुद आई एम ए का सदस्य नहीं है। उसके बाद जिलाधिकारी के आदेश अनुसार फिरोज हॉस्पिटल में महिला को भर्ती न करने पर हॉस्पिटल को सील करने की कार्यवाही के आदेश आ गए उसके बाद फिरोज़ हॉस्पिटल के मालिक अदनान फिरोज ने लिखित में माफी मांगी और मरीज को भर्ती किया।