अलीगढ़ महर्षि वाल्मीक सेना के जिला अध्यक्ष राहुल चेतन ने कहा है कि दिनांक 14 अप्रैल को जमालपुर 24 फुटा रोड बादाम नगर में ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारी जय किशोर से पूर्व पार्षद सहित 4 व्यक्तियों ने मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित सफाई कर्मचारी जय किशोर ने सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा,147,323,504,506, व अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति अधिनयम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि शहर में सफाई कर्मचारियों द्वारा covid 19 महामारी से लड़ने के लिए सफाई कर्मचारी हर मोर्चे पर तैनात है और जरूरत पड़ने पर भी पुलिस प्रशासन के साथ अपना कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करता है यह बात प्रशासन भी अच्छी तरीके से जानता है कि समय आने पर सफाई कर्मचारी वर्ग प्रशासन का पूरा सहयोग करता है लेकिन उसके उपरांत भी जब सफाई कर्मचारी को एक जाति विशेष वर्ग के द्वारा मानसिक पीड़ा को दर्शाते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया जाता है तो प्रशासन को प्रशासन का साथ देने वाले सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को समझना चाहिए और उनसे मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेज देना चाहिए जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ,और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट यह निर्देश प्रशासन को दिए हैं कि प्रशासन के लोगों से स्वास्थ्य कर्मियों से व आवश्यक सेवा में आने वाले सभी कर्मचारियों से अगर कोई व्यक्ति मारपीट गाली-गलौज और उनका अपमान करता तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 5 से 7 साल तक की सजा सरकार द्वारा लागू कर दी गई है प्रशासन को अलीगढ़ के जमालपुर में एक विशेष समुदाय द्वारा सफाई कर्मचारी जयकिशोर को ड्यूटी के दौरान मारपीट कर घाल कर दिया गया इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाए, महर्षि वाल्मीकि सेना के जिला अध्यक्ष राहुल चेतन ने प्रशासन से दो टूक कहा है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल नही भेजा गया तो वाल्मीकि समाज विभिन्न राजनीतिक दलों को साथ लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन।