उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महानगर संयोजक बजरंग दल ने बताया कि अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रामकिशन सिंह ने उन्हें आग्रह किया था कि अलीगढ़ के सिविल हॉस्पिटल में कोविड19 के कारण लगे लॉक डाउन के चलते रक्तकोष लगभग खाली हो गया है और उन्हें रक्त की आवश्यकता है, तब बजरंगदल ने प्रथम चरण में बजरंगदल के महानगर इकाई के पदाधिकारियों के रक्त दान का निर्णय लिया है,आवश्यकता हुई तो क्षेत्रीय इकाई के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का भी रक्त स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा ।उन्होने आव्हान किया कि देश के सभी युवाओं को वर्तमान समय में मन-प्राण से राष्ट्रसेवा करनी चाहिए । उन्होने अपने समस्त पदाधिकारियों से भगवा पहन कर आने का निवेदन किया है , उंन्होने बताया कि इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का कॉरोना परीक्षण व सेनाएटाइजेशन भी होगा ।