राजस्थान भीलवाड़ा रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर हुए कातिलाना हमले की राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के पत्रकारों ने कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बहुत से मीडिया कर्मियों व लोगों ने यह कहा कि संविधान में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। अभिव्यक्ति की आजादी के तहत एक पत्रकार किसी से भी किसी भी मुद्दे पर किसी भी तरह का सवाल कर सकता है। और अर्नब गोस्वामी ने भी सटीक सवाल पूछे हैं, जो शायद किसी को बुरे लगे हों। जब वो अर्नब गोस्वामी के सवालों का सामना नहीं कर पाए तो ओछी हरकत पर उतर आए और जानलेवा हमला कर दिया। जो निंदनीय है। जो अभिव्यक्ति की आजादी पर सरेआम हमला है। तथा हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, तथा इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को भी तुरंत कार्यवाही करते हुए हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए। इस बारे में राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात, के बहुत से पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है। निंदा करने वालों में भैरु सिंह राठौड़ (दैनिक बुलन्द भारत ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ भीलवाड़ा, (राजस्थान) संपत शर्मा (प्रधान संपादक- श्रेष्ठ शिक्षा न्यूज चैनल व समाचार पत्र, आसींद), शक्ति सिंह चुंडावत कालियास (प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा) घासीराम जाट (अध्यापक बराना, आसींद), नानूराम शर्मा (पुलिस वाला न्यूज चैनल भीलवाड़ा), अक्षय शर्मा (पुलिस वाला चैनल भीलवाड़ा), गोपाल वैष्णव (पत्रकार) रायला, सुनील बाबेल (पत्रकार) अंटाली, महाराष्ट्र से सोमनाथ नंदू कोठुले दैनिक भास्कर नासिक (महाराष्ट्र), छत्तीसगढ़ से मनीष शर्मा (उपाध्यक्ष बिलासपुर प्रेस क्लब, सीनियर रिपोर्टर ग्रैंड न्यूज़ गुम्बर चैनल) छत्तीसगढ़, किरन सितारा पत्रकार (पंजाब), त्रिवेंद्र जाट (पत्रकार) देवरी सागर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के एडवोकेट अश्वनी शर्मा पत्रकार संरक्षक ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिसवां, (उत्तरप्रदेश) आशीष त्रिपाठी (अध्यक्ष ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिसवां व ब्यूरो चीफ दैनिक बुलंद भारत समाचार पत्र, बिसवां उत्तरप्रदेश,धर्मेंद्र कुमार “गुड्डन” उपाध्यक्ष ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिसवां, उत्तरप्रदेश,अभिषेक वर्मा महामंत्री ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन बिसवां, उत्तर प्रदेश, आशीष त्रिपाठी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ बिसवां उत्तरप्रदेश, एडवोकेट शरद बाजपेई महामंत्री राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ बिसवां उत्तर प्रदेश, ओम प्रकाश गुप्ता जिला महामंत्री राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी बिसवां उत्तरप्रदेश, अतुल शुक्ला (पत्रकार) गुजरात, टंक प्रसाद दाहाल (पत्रकार) गुजरात आदि पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस मामले में कार्यवाही की मांग की हैं।