उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 22 अप्रैल विश्व प्रथ्वी दिवस के अवसर पर ‘वृक्ष लगाओ प्रथ्वी बचाओ’ का संदेश देते हुए बरौला अलीगढ़ जनपद के नवयुवकों ने प्राथमिक विद्यालय बरौला जाफराबाद अलीगढ़ में वृक्षारोपण किया व माननीय रघुराज सिंह जी (अध्यक्ष/राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) को पौधा देकर सम्मानित किया। युवकों ने इस अवसर पर सामाजिक दूरी व इस महामारी से बचाव के उपायों का अनुपालन करते हुए वृक्षारोपण किया।