उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भुजपुरा रोड मॉर्केट सब्जी मण्डी की ओर गश्त के दौरान आमजन द्वारा काफी भीड-भाड व शोर-शराबा दिखाई दिया तथा लोगो में भगदड मची हुई थी। दोनो तरफ से आपस में कुछ लोग पथराव कर रहे थे। पुलिस द्वारा उन लोगो को पथराव बन्द करने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई तो अभि0गण फईम पुत्र पिनवा व रज्जु पुत्र पिनवा ने सीधे पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया जिससे हमराही आरक्षी जुनैद सिर पर पत्थर लगने से चोटिल हो गया। कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु जब पुलिस द्वारा अभि0गण का पीछा किया गया तो अभि0गण फईम व रज्जु उपरोक्त भुजपुरा कलवारी रोड से काफी संख्या में लोगो के लेकर आये और पुनः पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 80/2020 धारा 147/336/307/323/504/269/271/188/427/332/353/ भादवि व 3 महामारी अधिनियम व 51/54 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम हाजी सलीम आदि 34 नफर नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है। घायल आरक्षी जुनैद उपरोक्त का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित अभि0गण 1-हाजी सलीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी भुजपुरा रोड थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़ 2-अलीम पुत्र जमील निवासी कलवारी खस्सो थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 3-इक्तियार उर्फ पुत्र इस्तियाक पुत्र बुनियाद अली निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 4-शारिक पुत्र इस्लाम उर्फ इकलाम निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 5-आसिफ पुत्र सिराज मिस्त्री निवासी कलवारी फारूखी मस्जिद के पास भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 6-फुरकान पुत्र इकबाल निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 7-मौ0 शरीफ पुत्र मोहम्मद रसीद निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ व 8-रफीक पुत्र रसीद निवासी कलवारी खस्सो थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य अभि0गण की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।