अलीगढ़ उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की पहल पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रयासों से जीवनगढ़ में बाल विवाह रोकने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन को इक्कीस अप्रैल को एक कॉलर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जीवनगढ़ में एक व्यक्ति अपनी नाबालिक पुत्री का विवाह बाईस अप्रैल को प्रात: १० बजे बराबर ही गली में किसी परिवार में मुस्लिम रीति रिवाज से कर रहा है । बालिका की हल्दी की रस्म भी बीस अप्रैल को संपन्न हो चुकी है । सूचना के आधार पर तत्काल चाइल्ड लाइन की समन्वयक शिरीन राजेंद्र ने एक पत्र जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति को लिखा। जिसके आधार पर बाल कल्याण समिति थाना क्वार्सी को उक्त बाल विवाह के सम्बन्ध में सूचित किया गया । इसके उपरांत चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में बनाये गए वुमन प्रोटेक्शन सेल की नीतू सारस्वत एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को फ़ोन से भी सूचित कर दिया।जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने थाना प्रभारी को फ़ोन कर मामले का संज्ञान लेने को कहा । साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला हेल्पलाइन की सीमा अब्बास को अपनी टीम के साथ एवं चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य नदीम अहमद को विवाह के दिन प्रात:काल में ही भेज दिया । इसके उपरान्त चाइल्ड लाइन एवं महिला हेल्प लाइन की टीम थाना क्वार्सी की टीम के साथ बालिका के घर पहुँचे । जहाँ वर एवं वधु पक्ष से बालिका के बालिग हो जाने तक विवाह न करने के विषय में लिखित में लिया गया अन्यथा कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । दोनों ही पक्ष इसके लिए राजी हो गए । बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीरा वार्ष्णेय एवं सदस्य मटरूमल, साधना गुप्ता, अजय सक्सेना एवं पदमा रानी का भी सहयोग प्राप्त हुआ । (संलग्न) बालिका के परिजनों को समझाती चाइल्ड लाइन, महिला हेल्पलाइन एवं स्थानीय पुलिस की टीम