उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) सोमवार में शहर में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले जिससे लोगो मे घबराहट का माहौल पैदा हुआ । एक केस उस्मानपाड़ा में मिला जो कनवरी गंज से नजदीक है । कनवरी गंज स्तिथ देवी वाली गली के रहने वाले राजकुमार राजू जो इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का कार्य करते है उन्होंने, उनके पुत्र प्रियांशु, कृष्ण कुमार ‘कन्हैया’ और मोहित वार्ष्णेय ने एहतियात बरतते हुए एसी साफ करने वाली मशीन से पूरी गली को सेनिटाइज किया । घरों के बाहर नीचे से बालकोनी तक सेनिटाइज किया । पानी मे एंटीसेप्टिक लिक्विड डेटोल डालकर घोल तैयार किया । राजू ने बताया ये कार्य अब प्रतिदिन किया जाएगा । गली के लोगो ने इस कार्य की सराहना की ।