अलीगढ़ लॉकडाउन के चलते एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल माँ सरस्वती साँस्कृतिक क्लब नौरंगाबाद के मीडिया प्रभारी ने प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि मैं बताना चाहता हूं जीवन में खुश रहने के दो उपाय जिस व्यक्ति ने समय और पैसे का सदुपयोग कर लिया वह कभी जीवन में हार नहीं सकता आज हमारे पास समय अधिक और पैसे कम हैं । मैं घर से ही ऑफिस का कार्य करते हुए समय का सदुपयोग और दूसरा कम पैसों में भी खुश रहने का प्रयास कर रहा हूं । मेरा मानना है पृथ्वी गोल है हर सुख के बाद दुख और हर दुख के बाद सुख अवश्य आता है । इसलिए घबराएं नहीं घर पर रहें सुरक्षित रहें खुश रहें ।