उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर डीएम चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम 2 रंजीत सिंह ने आज विभिन्न रेस्टोरेंट्स द्वारा बने बनाए खाने को होम डिलीवरी करने के लिए ली गई अनुमति के क्रम में उनके किचन की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज के साथ की गई। जिसमें दीपक फास्ट फूड एंड आइसक्रीम पार्लर, मेजबान रेस्टोरेंट, मिल्क बार,रिची रिच,सिटी सेफ,आदि रेस्टोरेंट के किचन को देखा गया।जहां उनके द्वारा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस पर उन्हें सचेत किया गया तथा चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा अनुमति में दिए गए शर्तों का पालन नहीं किया जाएगा तो होम डिलीवरी संबंधी अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।