उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना सासनी गेट के अंतर्गत जयगंज पुराना डाकखाना वाली गली मे रहने वाले अमित वार्ष्णेय पुत्र रूप किशोर नारायण ने अपने छोटे भाई पीयूष वार्ष्णेय पुत्र रूप किशोर नारायण की पत्नी के साथ मारपीट एव अभद्र व्यवहार करते हुये घर से बाहर निकाल दिया । जब इसकी सूचना खुद पीयूष की पत्नी दीपिका ने थाना सासनी गेट पर जाकर अपने जेठ के खिलाफ( अमित) मारपीट ओर अभद्रता करने की तहरीर दी. तहरीर देकर जब वह अपने घर पहुची तो पहले से ही घात लगाये बेठे दीपिका का जेठ अमित ओर उसका एक साथी ने पीयूष ओर उसकी पत्नी को मारना शुरू कर दिया । दीपिका ने इसकी सूचना तुरंत थाना सासनी गेट को दी आनन फानन मे सासनी गेट चोकी प्रभारी दीपिका के घर पहुच गये । वहा अमित ने पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया ओर घर मे लूट का आरोप लगाया । लेकिन घर के कमरों मे पहले से ही तले लगे हुए थे । अमित को थाना सासनी गेट ले जाया गया । दीपिका की मेडिकल जांच के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल भिजवाया गया | दीपिका के भाई अक्षय का कहना था । कि मेरी बहन का जेठ आए दिन मेरे जीजा जी ओर मेरी बहन के साथ मारपीट करता है । पहले भी जब इन्होने मारपीट की थी तो आपस मे समझोता कर लिया गया था । ओर अमित ने आगे से ऎसी गलती ना होने की बात कही. लेकिन अमित अपनी हरकतो से बाज नहीं आता आए दिन अपने दोस्तो के साथ मिलकर मेरे जीजा जी ओर मेरी बहन से मारपीट करता है । खबर लिखे जाने तक पुलिस की विवेचना मे लगी हुई थी।