राजस्थान (भीलवाड़ा) जिले के आसींद हूरड़ा विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों के चल रहे रिक्त पदों को व नर्सिंग कर्मियों की स्थायी नियुक्ति को लेकर क्षेत्रिय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर मांग की थी। जिसे कोरोना महामारी के चलते सरकार ने गंभीरता से लिया और सरकार ने विधायक जब्बर सिंह सांखला के पत्र पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए इस संबंध में राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए शीघ्र नियुक्तियों के आदेश दिए है। विधायक जब्बर सिंह सांखला ने इस संवाददाता भैरू सिंह राठौड़ को बताया कि सरकार ने उनके द्वारा लिखित पत्र में नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति और चिकित्सकों के रिक्त पड़े हुए पदों की मांग को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आदेश जारी कर दिए गए हैं। हम आपको बता दें कि इस संबंध में विधायक जब्बर सिंह सांखला की सरकार से मांग की खबर को प्रताप टुडे न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विधायक जब्बर सिंह सांखला अपने क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहते हैं।