उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों को उड़ान सोसाइटी तथा प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवियों के सहयोग से सूखे राशन का वितरण किया गया। रेलवे स्टेशन पर लोगों के सामान ढुलाई में कुलियों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।वह रेलवे के सहयोगी के रूप में कार्य करते हैं । कुछ दिनों पूर्व कुलियों ने जिलाधिकारी से अपील की थी कि लॉक डाउन के चलते उनके परिवार परेशान हैं एवं उन्हें भी सहयोग किया जाना चाहिए । जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम एवं उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने आल इंडिया लाल वर्दी कुली यूनियन के शाखा सचिव महेश कुमार को सभी कुलियों को इकठ्ठा करने को कहा। कुलियों को आटा, दाल, चावल, तेल, नमक इत्यादि के वितरण में प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी गोयल इंटरप्राइजेज से मनोज गोयल, ज्ञान प्रकाश गोयल,प्रशांत मित्तल, राजकुमार अग्रवाल स्पाइडर लॉक एवं अध्यापक मनोज वार्ष्णेय का सहयोग रहा । कुली यूनियन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश,उपाध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, हरिओम सहित कुल पैंतीस कुलियों को राशन का वितरण किया गया । कार्यक्रम में सिविल लाइन थाने के एसआई योगेश कुमार, चाइल्डलाइन के टीम सदस्य नासिर अली खान भी उपस्थित रहे।