अलीगढ़ कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लॉक डाउन किया हुआ है तो वही दिहाड़ी मजदूरों के यहां खानपान की कड़ी समस्या हो गई है हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस घर घर खाना पहुंचाने में जुटी हुई है तो वहीं कुछ बस्तियां ऐसी है जहां बाहरी लोग जुगी झोपड़ियां डालकर रहते हैं और उनके यहां खानपान की कोई व्यवस्था भी नहीं है और ना ही शासन प्रशासन से कोई मदद मिल पा रही है तो वहीं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए युवाओं ने शहर के शाह जमाल, बरौला बाईपास, खैर रोड, नुमाइश रोड, अथवा अन्य स्थानों पर झुग्गी झोपड़ियों मैं घर-घर जाकर पूरी सब्जी, हलवा, व केले, वितरित किए वही समय से खाना न मिलने वाले भूखे बच्चों के खाना खाकर चेहरे खिल उठे वही इस मौके पर मुख्य रूप से मनजीत चौधरी, विनय माथुर, सिंटू चौधरी, वरुण, टीटू, तरुण, मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता