झांसी नगर में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था 24 × 7, नगर में विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक रसोई का संचालन, कंट्रोल रूम की स्थापना जिसका नंबर 0510-2470563 है फोन करें, भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी ने देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में ऐसे व्यक्ति परिवार जनपद झांसी में भी हैं, जो विभिन्न रैन बसेरो में रुके है। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति परिवार भी जनपद में है जो लॉक डाउन के कारण भोजन व्यवस्था नहीं कर पा रहे। इस स्थिति को दृष्टिगत जनपद झांसी में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठनों , संभ्रांत नागरिकों आदि के द्वारा समाज सेवा से प्रेरित होकर अपने स्तर से खाद्यान्न/ राशन सामग्री एवं पके-पकाये भोजन का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त व्यवस्था को और अधिक बेहतर एवं कुशलतापूर्वक क्रियान्वयन एवं प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित कराए जाने हेतु कार्यालय अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग,प्रांतीय खंड झांसी में तत्काल प्रभाव से एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो निरंतर 24×7 संचालित हो रहा है। जिसके साथ ही सुश्री नीति शास्त्री समाजसेविका झांसी को इस कार्य हेतु एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करने हेतु मुख्य समन्वयक नामित किया गया है। उन्होंने कहा मुख्य समन्वयक का दायित्व होगा कि वह पूरे जनपद में जहां भी खानपान की आवश्यकता हो,स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर पूरा करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में निम्न स्थानों पर सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है रैन बसेरा,नगर निगम बस स्टैंड कानपुर रोड,, बेतवा बिहार ग्राम बूढ़ा सामुदायिक रसोई संचालित,झांसी पेट्रोल एंड एच एस डी एसोसिएशन औद्योगिक क्षेत्र बिजौली ललितपुर रोड झांसी । जिलाधिकारी ने बताया कि जनसंपर्क के माध्यम से या अन्य सूचनाओं के माध्यम से जो भी स्वयंसेवी संगठन या जन सामान्य भोजन आपूर्ति यदि गरीबजन को करना चाहते हैं तो वह कंट्रोल रूम में भी संपर्क कर सहयोग कर सकते हैं।