अलीगढ़ रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन की निदेशिका निक्की अग्रवाल (नृत्यांगना & मॉडल) से बात चीत करी तो उन्होंने लॉकडाउन के इस कठिन समय को बडी उयोगिता से बिताने की दिन चर्या बताई। उन्होंने बताया कि जो कार्य हम लगातार 21 दिन करते है वो हमारी आदत बन जाती है !चाहे वो exercise हो, पढने की आदत हो, रोज सुबह जल्दी उठने की आदत हो, या कोई भी कार्य और वो जिंदगी भर नही छूटती मीडिया को जानकारी देते हुए निक्की ने बताया कि वो रोज सुबह जल्दी उठ कर बच्चों के साथ योग कर के दिन की शरुआत करती हैं। नवरात्रि चल रहे है तो माता की आराधना करती है। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए डीडी भारती और डीडी1 का धन्यवाद करते हुए कहती है बच्चो को रामायण और महाभारत देखने का मौका दिया,जिससे बच्चो के अंदर धर्म ,ज्ञान और संस्कार का संचार हो रहा है। घर मे काम काज के अलावा अपने बच्चो के साथ नृत्य कर नृत्य की बारीकियां सिखाती है। शाम को व्रत खोलने के बाद, बागवानी करती हैं फिर अपनी दोनों बिटियोँ के साथ पेंटिंग बनाती है। निक्की कहती है कि 21 दिन का अंतराल बहुत लंबा है और दिन का समय काटना मुश्किल होता है इसलिये वो सभी से ये आग्रह करती है कि आप घर पर रहे, सुरक्षित रहे,अपने परिवार और बच्चो के साथ समय बिताएं। बच्चो को अच्छे संस्कार दे ,ये समय है इंसान का इंसान बनने का। अंत मे अपील करती है कि दूसरों की मदद करें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए।