उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) इस वक्त पूरा विश्व करोना वायरस की चपेट में है और हमारे भारत देश में नवसंवत के चलते नवरात्रों का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है लेकिन नवरात्रों के त्यौहार पर भी करो ना वायरस का असर पूर्ण रूप से देखा जा रहा है इसी वजह से मंदिरों में पूजा-अर्चना ना होकर सभी ने माता की चौकी घर में सजाकर ही पूजा अर्चना की व्यवस्था की हुई है इसी बीच शहर की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने भी अपने घर में माता की चौकी सजा कर पूजा अर्चना की व्यवस्था की हुई है पूर्व मेयर शकुंतला भारती जी ने बताया कि करुणा वायरस के छुआछूत की बीमारी है मंदिर में बीयर ना रहे इसी वजह से मैं अलीगढ़ की जनता को ही नहीं पूरे देश की जनता को संदेश देना चाहूंगी की माता की चौकी घर में ही रख कर पूजा अर्चना करें और लॉक डाउन का पूर्ण रूप से सहयोग करें पूर्व मेयर शकुंतला भारती जी ने हमारे देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संदेशों अनुसार देश की जनता को चलने का संदेश भी दिया जिससे हम अपने परिवार के साथ स्वस्थ बने रहे और इस भयानक बीमारी करो ना वायरस को मात दे सके