भीलवाड़ा, राजस्थान एक ओर जहां पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ हमारे देश में गरीबों की मदद करने में देश के भामाशाह भी पीछे नहीं हैं। इसी श्रेणी में भीलवाड़ा जिले की आसींद तहसील के कालियास कस्बे के रहने वाले युवा उद्यमी विनोद कुमार शर्मा गरीब परिवारों को आर्थिक पारिवारिक मदद देने में पीछे नहीं हैं। युवा उद्यमी विनोद कुमार शर्मा पहले भी समय समय पर विभिन्न समारोहों में सकारात्मक प्रयास करने में सदैव आगे रहे हैं। विनोद कुमार कालियास पंचायत में सरपंच पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं तथा कस्बे व आस-पास के गांवों में हर किसी की किसी भी तरह की मदद करने में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। विनोद कुमार शर्मा ने इस संवाददाता भैरू सिंह राठौड़ को पुख्ता जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बाड़ी माता क्रेशर कंपनी की तरफ से कालियास के 2 नंबर वार्ड में गरीब भील बस्ती में रहने वाले 100 परिवारों को आर्थिक पारिवारिक सहायता के रूप में 10 किलो आटा, 1 किलो शक्कर, चाय, 1 किलो तेल आदि घरेलू खर्च का सामान प्रत्येक परिवार को दिया है। मोती बोर खेड़ा में 50 परिवारों को तथा पुंवालिया गांव में 50 परिवारों को आर्थिक पारिवारिक मदद की है। कोरोना वायरस की महामारी की दुःख की इस घड़ी में गरीब परिवारों को संकट की इस घड़ी में मिली इस मदद से गरीब परिवार मन ही मन में खुशी जाहिर करते हुए भामाशाह विनोद कुमार को लंबी लंबी दुआएं दे रहे हैं। सबसे बड़ी ताज्जुब की बात तो यह है कि कालियास कस्बे के कुछ टटपुंजिये लोग भामाशाह विनोद कुमार की इस गरीब परिवारों की मदद को भी राजनीतिक दृष्टि से देख रहे हैं जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। इस संबंध में विनोद कुमार कहते हैं कि “नेक काम में राजनीति और टिक्का टिप्पणी करने वालोें का अंजाम वो देखा मैंने कि इन बेमतलबों के बारे में सोचना बंद कर दिया मैंने”। खैर विनोद कुमार ने दुःख की इस घड़ी में गरीब परिवारों की आर्थिक पारिवारिक मदद करना वाकई काबिले तारीफ है। कालियास, मोती बोर खेड़ा, पुंवालिया गांवों में गरीब परिवारों की आर्थिक पारिवारिक मदद करने वालों में श्री बाड़ी माता क्रेशर कंपनी के डायरेक्टर विनोद कुमार शर्मा, भगवती लाल शर्मा, महावीर गुर्जर, खमाण गुर्जर, अविनाश वैष्णव, मुकेश गुर्जर, विशाल चौहान, कमलेश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने मदद करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाई।