लॉक डाउन के अक्षरत पालन को लेकर एएसडीएम कोल ने विभिन्न किराना स्टोर में आटे व चावल का सत्यापन,सोशल डिस्टेंस के दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अक्षरत पालन को लेकर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एएसडीएम कोल प्रवीण यादव ने आज गोस्वामी जनरल स्टोर,सैनी प्रोवीजन स्टोर,ठेकेदार किराना स्टोर,योगेंद्र स्टोर,राहुल प्रोवीजन स्टोर क्वार्सी क्षेत्र,ओम प्रोवीजन स्टोर,प्रवीन स्टोर नोरंगाबाद क्षेत्र सहित अन्य किराना स्टोर का निरीक्षण के आटे व चावल का सत्यापन किया और उन्हें दोनों के रेट दुकान के बाहर लिखने के निर्देश दिए।