उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर में गूलर रोड़ और रघुवीर पुरी क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का मिलाजुला असर देखने को मिला। जिसमें कि एक ओर गूलर रोड़ क्षेत्र में देहली गेट चौराहे से लेकर फायर स्टेशन तक कोई भी दूर-दूर तक नजर नहीं आया। तो वहीं दूसरी और रघुवीरपुरी क्षेत्र में थोड़ी सी हलचल देखने को मिली एक और जहां युवकों ने जनता कर्फ्यू के दौरान क्रिकेट का लुत्फ उठाया। तो वहीं दूसरी ओर कुछ एक दो दुकानें खुली तो पुलिसकर्मियों ने उन दुकानों को चेतावनी देते हुए बंद कराया। रघुवीरपुरी क्षेत्र में थोड़ी बहुत आवाजाही देखने को मिली कुछ लोग सड़कों पर टहलते हुए घूमते हुए नजर आए।तथा कुछ युवक गलियों से बाहर दिखाई दिए तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी फटकार लगाकर घर भेजा। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए समाजसेवी गिरीश चंद्र गुप्ता ने जनता कर्फ्यू के बारे में बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 1 दिन के जनता कर्फ्यू के लिए बहुत ही सराहनीय बताया और उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 दिन का जनता कर्फ्यू लगाया है। तो उससे कहीं ना कहीं कोरोना वायरस खत्म हो सकता है यदि इसमें जनता और साथ निभाए तो लेकिन जनता ने कहीं ना कहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ दिया है। और उन्होंने यह भी बताया कि जो भी कार्य कर रहे हैं वह देश के हित के लिए कर रहे हैं।