भीलवाड़ा राजस्थान कांग्रेस पार्टी की जयपुर जिला महासचिव सपना जैन ने कहा है कि मैं हर चीज पर राजनीति नहीं करना चाहती हुं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश बहुत ही बूरे दौर से गुजर रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 तारीख को संभावित जनता कर्फ्यु को जनहित में सराहानीय कदम बताया है। सपना जैन आगे कहती हैं कि आज अचानक से सभी के चेहरों पर मास्क देख कर पुराने ज़माने के ऋषि मुनियों की बात याद आ गई वो कहा करते थे कि हवाओं मै भी जीवाणू हुआ करते है सभी को सावधान रहना चाहिेए पर अभी सब कलयुग में ज़ी रहे है कोई किसी के महत्व को नही समझना चाहता। आज देशभर में लोगों की ईश्वर में आस्था है। सभी को अपने अपने धर्म में भगवान को मानना चाहिए। सपना जैन ने कोरोना वायरस को प्राकृतिक आपदा बताया है। आज पुरे विश्व में यह प्राकृतिक आपदा आई हुई है और ये वही से शुरु हुई है जहां ईश्वर को नही माना जाता है। जहां इंसान का जीवन सिर्फ मशीनों से माना जाता है उनके किए हुए गलत कर्मो को आज सभी को सहन करने पड़ रहे हैं। इसलिए मैं सभी प्रियजन, दोस्त, परिवार, और मिलने वालों से कहना चाहुंगी कि सभी की जिंदगी बहुत अनमोल है कृपया ध्यान रखे कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा क्योंकि कि भगवान सब अच्छा करेगा। उन्होंने देश के सैनिकों, डॉक्टरों, आमजन जो सब कुछ भुलाकर इस आपदा में जनता के साथ लगे हुए हैं उनको बहुत बहुत धन्यवाद दिया है। सपना जैन भले ही कांग्रेस राजनीति में है पर इस संवेदनशील समय में कोई राजनीति नहीं करना चाहती है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि हर बात को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।