उत्तर प्रदेश अलीगढ़ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर अमेरिका के नार्थ कैरोलिना स्थित शार्लोट शहर की रहने वाली बबिता गाँव महमूदपुर जमालपुर में हेल्प हाइजीन फाउंडेशन के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाने आयीं । बबिता की इस पहल का स्वागत गाँव के लोगों ने फूलमाला पहनाकर किया । अलीगढ़ में ही पली बढ़ी बबिता का परिवार ब्लाक धनीपुर के गाँव सिकंदरपुर मछुआ के संपन्न परिवारों में से एक रहा है । पिता इं० केपी सिंह की दो बेटियों में से एक बबिता अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका गयीं तो वही की होकर रह गयीं । बबिता की बेटी सिमरन ने तेरह वर्ष की उम्र में 2016 में अमेरिका में हेल्प हाइजीन फाउंडेशन के नाम से संस्था की शुरूआत बच्चों में स्वच्छता सम्बन्धी बदलाव लाने के लिए किया था । संस्था ने प्रारंभ में अमेरिका में ही स्वच्छता सम्बन्धी छोटी छोटी आवश्यकता की चीजें जरूरतमंदों को बांटना शुरू की । इसी दौरान जब प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से अपनी जड़ों की ओर लौटने का आव्हान किया तो बबिता भार्गव की बेटी सिमरन भार्गव व् उनकी दोस्त मल्लिका रावल ने भारत के गाँव में स्वच्छता के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रण किया । इसी क्रम में संस्था ने गत तीन वर्षों से इंडिया चैप्टर के माध्यम से अपनी गतिविधियाँ कोलकाता, नॉएडा व् पंजाब के शहरों में शुरू की । इसके साथ साथ संस्था अफ़्रीकी देश घाना में भी कार्य कर रही है । आज हेल्प हाइजीन फाउंडेशन के माध्यम से महमूदपुर जलालपुर की महिलाओं, एवं
बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन के साथ साथ पुरुषों को स्वच्छता सम्बन्धी टूथब्रश, साबुन, तेल, क्रीम आदि सामान वितरित किया गया । इससे पूर्व गत वर्ष वह सिकंदरपुर मछुआ में भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित कर चुकी हैं । संस्था ने गत वर्ष की भांति यह वर्ष यह कार्यक्रम उड़ान सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया है । ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह ने गाँव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये गए कार्यों का ब्यौरा दिया। जिसमें चार सौ से अधिक शौचालय के साथ साथ दो प्रस्तावित सार्वजानिक शौचालय जिसमें महिला व् पुरुषों हेतु अलग अलग शौचालय बनाये जायेंगे । उन्होंने गाँव में चलायी गयी इस मुहिम हेतु दोनों बालिकाओं का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अमेरिका में रहकर भारत के गाँव के विषय में सोचा ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रवासी भारतीय का इस प्रकार भारत के गाँवों में आकर कार्य करने की पहल का हम सब लोगों को सहयोग करना चाहिए ।उड़ान सोसाइटी सदा से ही ऐसे कार्यक्रमों में सहभाग करती है ।इस अवसर पर गाँव के यशपाल सिंह, एवं अग्रसेन इंटर कॉलेज के कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने भी संबोधित किया । इससे पूर्व आगरा से पधारे श्री केपी सिंह, उमराव सिंह, चोब सिंह, चंपा सिंह व् शशि सिंह का स्वागत फूल माला पहना कर किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मेजर जनरल जॉयदीप भाटी, नितिन सिंह, उत्कर्ष सिंह, रजत प्रताप सिंह, हरेन्द्र पाल सिंह, अतुल सिंह, मेघराज सिंह, अंकित सिंह, हृदेश सिंह, श्योराज सिंह, सलिल अग्रवाल, श्रीपाल सिंह, घनेंद्र प्रताप सिंह आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।