उत्तर प्रदेश मेरठ में हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अलीगढ़ की मशहूर मॉडल एक्टर अर्चना फौजदार और शिक्षिका मंजू फौजदार के साझा काव्य संकलन अश्क प्रीत के एवं अनुभूति का लोकार्पण मशहूर कवि पॉपुलर मेरठी द्वारा किया गया जिसमें उन्हें उनके हाथों से साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मेरठ में देश के जाने-माने कवियों ने शिरकत की जिसमें मुख्य रुप से श्री सत्यपाल सत्यम बेबाक जौनपुरी, चेतन आनंद, प्रतीक गुप्ता, आदि उपस्थित रहे। पॉपुलर मेरठी ने अर्चना फौजदार को शिक्षण, मॉडलिंग एवं बॉलीवुड एक्टिंग से जुड़े रहने के साथ ही साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए ढेर सारी बधाई दी। उन्होंने यह सम्मान अपने अलीगढ़ को समर्पित किया है।