अलीगढ़ – हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के अध्यक्ष (छात्र नेता) कपिल चौधरी ने कहा जब शहर का माहैल बिगडता है तो हर बार इंटरनेट ही क्यों बंद किया जाता है माहौल बिगाडने वालों को भी लम्बे टाइम के लिये बंद कर के देखो दंगा होना बिल्कुल ही बंद हो जाऐगा एक ही समुदाय विशेष के लोग हर बार पथराव करते हैं पुलिस पर फायरिंग करते हैं सरकार के द्वारा पुलिस को उपद्रवियों में गोली मारने की छूट दी जानी चाहिए जिससे शहर की स्थिति कभी खराब ही नही होगी बार बार इंटरनेट बन्द करने से उपभोक्ताओं को बहुत नुकसान होता है इसे बन्द नही किया जाना चाहिये ।